MUKESH HISSARIYA,PATNA

Saturday, September 21, 2013

"एक पत्र मुख्यमंत्री जी के नाम "

हम विगत कई साल से रोज सुनते आयें हैं की बेटी ना होगी तो क्या होगा इस दुनियां का,बेटी प्रगति की अनमोल रचना है सच मे बेटी ही प्रगति है ! इनकी सुरक्षा हमरा कर्तव्य है। कहने,सुनने और लिखने में ये पंक्तियां काफी भावनात्मक और उपदेश देने वाली है।सच्चाई कुछ और है हमारे देश में हर साल लाखों बच्चियों को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है. सर, कन्या भ्रूण हत्या पर आपने लिखा(शिक्षित युवती कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देगी)इस पर हमारी सरकार काफी कुछ कर रही है।आपको जानकर आस्चर्य होगा डॉ नवजोत कौर सिन्धु (स्वस्थ्य विभाग ,पंजाब सरकार )का एक पत्र सभी प्रदेशों के साथ हमारे बिहार सरकार को भी प्राप्त हुआ जिसमे कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लिक से हटकर एक उपाय बताया गया है इसमें डॉ नवजोत कौर सिन्धु ने कहा है की कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सबसे पहले हमे भूंजे और पानमसाले की तरह बिक रही pill के नाम जुडी हर दवाई को हर दुकान में बिकने से रोकना होगा।सर,हम अपने आप पर गर्व कर सकते है की हमारी सरकार ने आसानी से मिलने वाली इस दवा को गैरकानूनी रूप से बिकने पर तुरंत प्रभाव से रोकने हेतु एक पत्र सभी ड्रग इंस्पेक्टर को दिया।हमारे ड्रग इंस्पेक्टरों ने काफी प्रयास भी किया लेकिन नतीजा सिफर है। सर,हमलोग अगर वाकई इस विषय पर गंभीर है तो सबसे पहले इस विषय को दिर्धता से केंद्र सरकार के सामने उठाना होगा की आसानी से मिलने वाली इन द्वावाओं की बिक्री पर रोक लगाये जब तक केंद्र सरकार इस तरह की दवा को प्रतिबंधित नही करेगी हम इस समस्या से निजात नहीं पा सकेंगे। दूसरा उपाय इन द्वावाओं के विज्ञापन को रोकने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करना होगा तीसरा सबसे अहम् उपाय जो की आपके सहयोग से हमलोगों को अपने घर से शुरू करना होगा वो है जनजागरण जिसके जरिए हम इस दवा के दुस्प्र्भओं से हर लोगों को आवगत करा सकतें हैं। तभी हम अपने आस-पास के लोगों की मानसिकता बदलने का सकारात्मक सोच सकते हैं।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home