MUKESH HISSARIYA,PATNA

Tuesday, October 6, 2009

अच्छी सोच

‘Keep a green tree in your heart, the singing bird will surely come !!

इसी अच्छी सोच के साथ हमें हर दिन की शुरुआत करनी चाहीये.

1 Comments:

  • At October 15, 2009 at 5:15 PM , Blogger संतोष कुमार सिंह said...

    मुकेश जी अच्धा लगा आप हमारे ब्लांग आये और पूरी बेवाकी से अपनी बात लिखा कोई शिकवा या शिकायत आप से नही हैं।मेरी शुभकामनाये आपके साथ है नीतीश जी देश के प्रधानमंत्री बने फिर भी आप से मेरी कोई शिकायत नही रहेगी आप ही मालिक हैं वोट जिन्हें देगे देश और राज्य का प्रतिनिधुत्व करेगा।लेकिन मैं देश के नागरिक के साथ साथ एक पत्रकार भी हूं इसलिए समाज के सामने आज हो भी हो रहा हैं उसे समाने रखना मेरा धर्म और कर्म दोनो हैं।निर्णय थोपना मेरा काम नही हैं लेकिन स्थिति जो हैं उसे सामने लना मेरी मजबूरी भी हैं।तय आपको करना हैं ।क्यों कि समाज के वैसे लोग जो आम लोगो के हक पर कब्जा जमाये हुए हैं या यू कहे हमारी गाढी कमाई पर जो राज्य कर हैं वैसे लोग तो चाहते ही हैं कि मेरे जैसे पत्रकार की जुवान को जैसे भी हो बंद रखा जाये। आज बिहार में कमोंवेश यही हो रहा हैं।अगर इसको दूसरे तरीके से कहे तो बिहार के एक नम्बर वन चैनल में काम करने वाले पत्रकार को सत्ता के अंहकार पर आवाज उठाने की जरुरत कहा हैं सिर्फ खबड़ दिखाना या लिखना बंद कर दू तो बहुत सेवा शुल्क मिल सकता हैं।1998से पत्रकारिता से जुड़ा हू मैं भी मानता हूं जिस तरीके से समाज अयोग्य और भ्रष्टाचारियों का पुजारी हो गया हैं वहा मेरी विसात ही क्या हैं लेकिन मेरी जमीर अभी मरी नही हैं लेकिन एक बदलाव आना शुरु हो गया हैं संवेदनाये धीरे धीरे शून्य की और जाने लगा हैं ।ईश्वर से कामना करता हूं कि मेरी संवेदनाये जल्द से जल्द शून्य हो जाये तो शायद आपको नीतीश को और इस दुनिया को बेहतर तरीके से समझ पायेगे।जब तक संवेदनाये बची हैं जंग जारी रहेगा।

     

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home