माँ वैष्णो देवी सेवा समिति ,पटना
शनिवार ,१२/१२/२००९ रात ११ बजे पटना के गाँधी मैदान के पास कारगिल चौक पर समिति के १५ सदस्य जमा हो चुके थे । दैनिक जागरण के साथ हमने "अर्पण "की शुरुआत ११.१५ बजे कलेक्टरिएअत घाट से की । जागरण की तरफ़ से श्री आनंद त्रिपाठी,श्री शैलेन्द्र दीक्षित ,श्री मनोज पाण्डेय औरश्री अलोक जी के साथ उनके १० लोगों के साथ हमलोगों ने करीब १.३० बजे तक गरीबों में कम्बल और पुराने कपड़े वितरित किए । बहुत अच्छा लगा । प्रोग्राम बहुत बढिया हुआ ।सबों ने समिति के इस प्रयास की सराहना की।हमने जागरण से कहा था की पेपर में सिर्फ़ समिति का नाम होना चाहीये,क्योंकि हर लोगों का मत था की हमलोग कोई ऐसा काम नही करेंगे जिससे समाज में ये संदेश जाए की हमलोग भी नाम के लिए ही काम कर रहे हैं । लगभग ४ शनिवार ये कार्यक्रम और चलेगा।अगर आपको भाग लेना हो या पुराने कपड़े जमा करने हो तो फ़ोन कर सकते हैं ९८३५०९३४४६।
१३/१२/२००९ को हमारी बैठक श्री गोपी तुल्सिआन जी के घर पर हुई। जिसमे १६/०३/२०१० के जागरण से पहले एक फ्री हेअल्थ चेकउप कैंप २६/०१/२०१० को करने का निर्णय लिया गया । लगभग १००० गरीब लोगो का टार्गेट लेकर हमलोग दवा कंपनीयो के सहयोग से इसकी तैयारी में लग गये हैं।