MUKESH HISSARIYA,PATNA

Friday, September 2, 2011

A social initiative of Maa Vasihno Devi Seva Samiti(Bihar)


जय माता दी,
सही समय पर रक्त न मिलने की वजह से प्रति वर्ष देश में बहुत सारे जरूरतमंदों की मौत हो जाती है।हमरा बिहार भी इस से अछुता नही है .
क्या आप जानते है की स्वैच्छिक रक्तदान में केवल 450 मिलीलीटर रक्त निकाला जाता है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर के प्रमुख प्रो.एमसी मिश्रा के मुताबिक आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 450 मिली खून तीन जिन्दगियों को बचा सकता है।
वैसे तो देश वर में कई संस्थाएं रक्तदान की मुहीम में लगी है लेकिन हमारा दुर्भाग्य है बिहार इस मामले में काफी पीछे है इसी बात ने हमें इस मुहीम को शुरु करने की प्रेरणा दी है .माँ वैष्णो देवी के आशीर्वाद से १ अक्टूबर २०११ नवरात्र के चौथे दिन हमलोग बिहार को केन्द्रि...त करके पुरे देश के लोगों को इस मुहीम से जोड़ने के इरादे से एक वेबसाइट www.biharbloodbank.com का शुभारम्भ करने जा रहे है .जब तक हमारा प्रयास शुरु हो तब तक हमलोग facebook के द्वारा एक नेटवर्क तैयार करने का प्रयास कर रहे है
देश भर में जितनी भी संस्थाएं रक्तदान के लिए कम कर रही है सभी को एक साथ जोड़ने का भी हमारा प्रयास होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिन्दगी बचाई जा सके .हमारें बढ़ते कदम को माँ भगवती के आशीर्वाद और आपलोगों के सहयोग से नया आयाम मिलेगा .आपका हर एक सुझाव इस वेबसाइट के लिए अमृतवान का काम करेगा .आपका सुझाओं सादर आमंत्रित है।

Plz send your blood details to biharbloodbank@gmail.com,mukesh1972@rediffmail.com
we will update your blood details once our website get ready.

"If we have not won some victories for MANKIND,We have not right to die"