माँ वैष्णो देवी सेवा समिति ,पटना
जय माता दी,
२६/०१/२०१० के फ्री हेल्थ चेक अप कैंप कों लेकर मेरी वयस्तता इतनी ज्यादा हो गयी है एक एक मिनट कम साबित हो रहा है। इस कैंप में हमलोग पटना के डॉक्टरों के नाम और संपर्क नंबर की एक बुक भी बाटने जा रहे हैं।इसी वजह से ब्लॉग पर आने का समय नही मिल पा रहा है।
संछेप में अपलोगो को बता दूँ की २०/१२/२००९ की मीटिंग राकेश अगरवाल जी , २७/१२/२००९ की मीटिंग संजय कुमार तोतला जी ,०३/०१/२०१० की मीटिंग अंकित पालरिवाल जी और १०/०१/२०१० की मिटींग विनय बजाज जी के घर पर हुई। समिति पुरे जोश के साथ हेल्थ चेक अप कैंप और जागरण की तयारी में लगी हुई है । हमलोगों कों स्पोंसर खोजने में काफी मशक्कत करनी पर रही है । बावजूद इसके हमलोगों ने ये निश्चय किया है की हमलोग हेल्थ चेक अप कैंप ,जागरण और ५१ गरीब कन्याओं की शादी तक का प्रोग्राम तो अगर स्पोंसर नही भी मिला तब भी करेंगे ही । हमे पूरा विस्वास है की माता रानी समिति पर हर समय अपना आशीर्वाद बरकरार रखेंगी ।
२६/०१/२०१० के फ्री हेल्थ चेक अप कैंप कों लेकर मेरी वयस्तता इतनी ज्यादा हो गयी है एक एक मिनट कम साबित हो रहा है। इस कैंप में हमलोग पटना के डॉक्टरों के नाम और संपर्क नंबर की एक बुक भी बाटने जा रहे हैं।इसी वजह से ब्लॉग पर आने का समय नही मिल पा रहा है।
संछेप में अपलोगो को बता दूँ की २०/१२/२००९ की मीटिंग राकेश अगरवाल जी , २७/१२/२००९ की मीटिंग संजय कुमार तोतला जी ,०३/०१/२०१० की मीटिंग अंकित पालरिवाल जी और १०/०१/२०१० की मिटींग विनय बजाज जी के घर पर हुई। समिति पुरे जोश के साथ हेल्थ चेक अप कैंप और जागरण की तयारी में लगी हुई है । हमलोगों कों स्पोंसर खोजने में काफी मशक्कत करनी पर रही है । बावजूद इसके हमलोगों ने ये निश्चय किया है की हमलोग हेल्थ चेक अप कैंप ,जागरण और ५१ गरीब कन्याओं की शादी तक का प्रोग्राम तो अगर स्पोंसर नही भी मिला तब भी करेंगे ही । हमे पूरा विस्वास है की माता रानी समिति पर हर समय अपना आशीर्वाद बरकरार रखेंगी ।