काजल का कल नहीं होगा स्याह
पटना, कार्यालय संवाददाता : बिटिया काजल के सपने पूरे होंगे। आर्थिक तंगी के चलते बेटी को पढ़ाने से बाप भले ही पीछे हट गया हो पर बाबा का सपना पूरा करने में संस्था मां वैष्णो देवी सेवा समिति हाथ बटायेगी। समिति हर माह काजल को नगद धनराशि देगी, ताकि उसके मन में जल रही शिक्षा की अलख मद्धिम न पड़ जाये। बताते चलें कि लोहानीपुर सरस्वती लेन में रहने वाले चालक हीरालाल आर्थिक तंगी के चलते अपनी बड़ी बेटी काजल को आगे पढ़ाने में असमर्थ हैं। चार माह से स्कूल न जाने पाने वाली 14 साल की काजल ठाकुरबाड़ी रोड गुलाब मार्केट में रहने वाले अपने बाबा मोती लाल के घर चली आयी और अभिभावकों पर पढ़ाने नहीं देने की शिकायत महिला सेल में दर्ज करा दी। इस खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से गुरुवार को प्रकाशित किया। जिसके बाद संस्था मां वैष्णो देवी सेवा समिति आगे आई और पढ़ाई जारी रखने तक आर्थिक मदद की घोषणा की। हालांकि गुरुवार को मोती लाल के घर जाने पर संस्था के अध्यक्ष गोपी तुलस्यान, सचिव रामकृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल और सरवन टिकरीवाल, राजीव अग्रवाल व मुकेश हिसारिया को मालुम पड़ा कि काजल अपनी बुआ के घर फतुहा गयी है। संस्था के अध्यक्ष श्री तुलस्यान व सचिव रामकृष्ण ने दैनिक जागरण के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि काजल जब तक पढ़ना चाहेगी, उसे हर माह नगद राशि दी जायेगी। मुकेश ने बताया कि संस्था में 176 व्यापारी शामिल हैं और समाज सेवा के कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
1 Comments:
At January 4, 2011 at 5:32 AM , Dhananjay said...
Your blog is full of interesting and relevant writings...
I will happier man if you put some of your thought at this blog too.
http://dhananjay77.blogspot.com
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home