MUKESH HISSARIYA,PATNA

Wednesday, April 14, 2010

भगवती जागरण ,१६ मार्च 2010





जय माता दी,
माँ की कृपा से १६ मार्च २०१० के पटना के गाँधी मैदान के विशाल भगवती जागरण के एतिहासिक सफलता के बाद हमलोग अपने अपने बिजनेस में लग गए हैं तिन महीने बिजनेस से दूर रहने का अनुभव वाकई हमें एक ऐसे मुकाम पर ले गया जंहा हर कोई अपने को पाना चाहता है आज से सब कुछ नोर्मल हो गया है अब लग रहा है की हमलोग एक एक बात आपसे शेयर करें ताकि माता रानी की शक्ति से आप भी वाकिफ हो सकें.
जागरण पार्ट -१
सबसे पहले जब हमने भगवती जागरण के बारे में सोचा था तो हमलोग इवेंट करने वाले हर लोगों के पास जा रहे थे उसी दरमयान STAUNCH EVENT GROUP के द्वारा एक प्रोग्राम यूफोरिया का आयोजन गाँधी मैदान में हुआ .हमलोग करीब से उस प्रोग्राम की तईयारी का जाएजा ले रहे थे ताकि १६ मार्च के प्रोग्राम को सफल बना सके .उसी दरम्यान हमने STAUNCH EVENT ग्रुप से अपना करार किया . २१०००/-अडवांस हमने शशांक नाम के आदमी को दिया आपलोगों को आशचर्य होगा की माँ भगवती के पैसे को लेकर ये ग्रुप उसके बाद कभी भी वापस लौटकर हमारे पास नही आया .हम पहले झटके से निरास थे उसी दरम्यान हमलोग सहर के कई प्रतिष्ठित विज्ञापन एजेंसी के मालिकों से भी इस प्रोग्राम के लिए राय और सहयोग मांगने गए . हर लोगों ने कहा की इतना बड़ा प्रोग्राम आपको अपने स्तर पर करना हो तो करें अन्यथा मत करें . धार्मिक आयोजन की दुहाई देकर हर प्रोफेसनल लोग अपना पल्ला झार रहे थे .कहीं से भी हमें POSITIVE सोच नही मिल पा रही थी तभी समिति की मीटिंग में हमने निर्णय लिया की अब हमें कोई सपोर्ट नही भी मिला तो भी ये प्रोग्राम हम अपने स्तर पर करेंगे .इसी सोच ने हर लोगों में नई उर्जा का संचार किया. हम सभी लोग समर्पण भावना से प्रोग्राम की तैयारी में लग गए. उसी समय २६ जनवरी को महाराणा प्रताप भवन के फ्री मेडिकल हेअलथ चेक उप कैंप की सफलता ने हमें और ज्यादा उर्गावान बना दिया

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home