माँ वैष्णो देवी सेवा समिति ,पटना
जय माता दी,
२२/११/२००९ को हमारी तीसरी बैठक श्री अलोक चौधरी के घर पर हुई। ८,१५ के बाद इस बार पहली बार हमें ऐसा लगा मानो माँ वैष्णो ने हमलोगों के अंदर गजब की उर्जा पैदा कर दी है । हर सदस्य पुरी ताकत के साथ जागरण मिशन के लिए काम कर रहा है ।
हमलोगों ने इस बार एक ऐसे वैष्णो धाम के परिकल्पना की है ,जहाँ हर मानव हर मानव को पहचानेगा ,ना कोई जाती और ना कोई धर्म का भेदभाव होगा ,ना कोई गरीब होगा ना कोई अमीर होगा ,ना कोई छोटा होगा ना कोई बड़ा ,हर सदस्य का सिर्फ़ और सिर्फ़ एक मकसद होगा पीड़ित मानव की सेवा । कहने और सुनने में इन सब चीजों की परिकल्पना बिहार में कागजी लगती है । बावजूद इसके माँ वैष्णो और हर एक सदस्य की भावना के द्वारा हम इस मिशन को बिहार में एक क्रांति देने की कोशिश की शुरुआत कह सकते है।
हाँ ,एक बात ब्लॉग पड़ने वाले हर सदस्य से कहना चाहतां हूँ की आपका हर एक सुझाव इस समिति के लिए अमृत साबित होगा । हमलोगों ने १६/०३/२०१० के जागरण में ११ लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है इन ११ नामों के लिए आपका सुझाओं सादर आमंत्रित है।
२२/११/२००९ को हमारी तीसरी बैठक श्री अलोक चौधरी के घर पर हुई। ८,१५ के बाद इस बार पहली बार हमें ऐसा लगा मानो माँ वैष्णो ने हमलोगों के अंदर गजब की उर्जा पैदा कर दी है । हर सदस्य पुरी ताकत के साथ जागरण मिशन के लिए काम कर रहा है ।
हमलोगों ने इस बार एक ऐसे वैष्णो धाम के परिकल्पना की है ,जहाँ हर मानव हर मानव को पहचानेगा ,ना कोई जाती और ना कोई धर्म का भेदभाव होगा ,ना कोई गरीब होगा ना कोई अमीर होगा ,ना कोई छोटा होगा ना कोई बड़ा ,हर सदस्य का सिर्फ़ और सिर्फ़ एक मकसद होगा पीड़ित मानव की सेवा । कहने और सुनने में इन सब चीजों की परिकल्पना बिहार में कागजी लगती है । बावजूद इसके माँ वैष्णो और हर एक सदस्य की भावना के द्वारा हम इस मिशन को बिहार में एक क्रांति देने की कोशिश की शुरुआत कह सकते है।
हाँ ,एक बात ब्लॉग पड़ने वाले हर सदस्य से कहना चाहतां हूँ की आपका हर एक सुझाव इस समिति के लिए अमृत साबित होगा । हमलोगों ने १६/०३/२०१० के जागरण में ११ लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है इन ११ नामों के लिए आपका सुझाओं सादर आमंत्रित है।
1 Comments:
At November 28, 2009 at 3:49 AM , sandeep sharma said...
आप लोगो द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है, बधाई के पात्र हैं...
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home