MUKESH HISSARIYA,PATNA

Friday, April 16, 2010

भगवती जागरण ,१६ मार्च 2010


जागरण पार्ट -३
कभी बिहार दिवस को लेकर गाँधी मैदान के कैंसिल होने का वाकया हो या साउंड सिस्टम वाले के एन टाइम पर मुकरने का मामला हो आखरी समय तक हमे महसूश हो रहा था की एक तीसरी सकती इस कार्यकर्म में आने वाले हर रुकावट को दूर कर रही थीं .
जज्बे को सलाम,
एक शख्श(नांटू) ऐसा था जो जूनीनी था वो महेश साउंड कोलकत्ता की तरफ से पटना आया था .१५/०३/२०१० की शाम को ट्रांस्फेर्मेर से लाइन लेने के क्रम में करेंट का शिकार हो गया जब निचे गिरा तो मैदान की नुकीली ग्रिल पर गिरा .बुरी तरह घायल वो शख्श हॉस्पिटल में बार बार एक बात कर रहा था माँ का पूरा काम मेरे हाथ से नही लिखा था सबलोग जावो और कार्यकर्म की तैयरी करो मेरी चिंता छोड़ दो मैं बिलकुल ठीक हूँ हमलोग उसके जज्बे को देखकर दांग रह गए.माँ की कृपा से वो अभी बिल्कल ठीक है और जल्द ही काम पर लौटेगा.
अगर कुछेक अवैवस्था को छोर दें तो बाकि इस प्रोग्राम में कोई भी कमी नही रही.बिहार में आर्टिस्ट के आने को लेकर अंतिम समय तक संशय बना रहता है लेकिन इस प्रोग्राम में ऐसा कोई कलकर नही रहा जो आमंत्रण स्वीकार करने के बाद नही आ सका .हाँ १५/०३/२०१० की रात को कविता पौडवाल जी की सास का निधन होने से वो सिर्फ नही आ सकीं .हमारे लिए गर्व की बात है की अनुराधा पौडवाल जी ने कहा की उन्होंने अपनी जिन्दगी में जितने शो किये है उसमे पटना के शो को उन्होंने हैदराबाद के शो के बाद दुसरे स्थान पर रखा है इस बात का वर्णन उन्होंने १८ मार्च के छतरपुर मंदिर दिल्ली के कार्यकर्म में भी किया है.चूँकि हमलोग बचपन से माँ वैष्णो के शक्ति से अभिभूत रहे हैं इसलिए इस कार्यकर्म की सोच से लेकर क्रियानावान तक हर रुकावट पर हमने दीर्धता दिखाते हुए इस कार्यकर्म में कोई भी फेर बदल करने से इंकार कर दिया और सबकुछ माँ के भरोसे पर छोड़ दिया था .परिणाम आपलोगों के सामने है.
अंततः चैत्र नवरात्र के पहले दिन माँ भगवती का विशाल जागरण हर लोगों के सहयोग से संपन्न हो गया .माँ भगवती को समर्पित हमारा अगला कार्यकर्म १६ जुलाय को पटना के श्री कृष्ण मेमोरिअल हॉल में ५१ कन्यायों का सामूहिक विवाह का हैं.सामूहिक विवाह हमारें बढ़ते कदम को माँ भगवती के आशीर्वाद और आपलोगों के सहयोग से नया आयाम देगा.आपका हर एक सुझाव इस समिति के लिए अमृतवान का काम करेगा .
मुकेश कुमार हिस्सरिया ,9835093446

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home