MUKESH HISSARIYA,PATNA

Friday, April 30, 2010

ज्ञान की बातें



जय माता दी ,
आज एक मेल मिला सुमित जी की तरफ से इसे मैं आपसे अगर शेयर न करूँ तो मेरे ख्याल से मैं अपने ब्लॉग से न्याय नही कर रहा हूँ

Wednesday, April 28, 2010

"एक विवाह ऐसा भी "




जय माता दी,
१६ जुलाई के प्रोग्राम की तैयारी में हमलोग लग गए हैं .एक बानगी देखए और अपने विचार भी प्रेषित करें ताकि हमलोग लक्ष्य से न भटक सकें.अगर आपके नजर में कोई भी ऐसा जोड़ा है जिसे वाकई इस शादी में शामिल होने की जरुरत है तो बताएं .
आपको ये जानकर बहुत आश्चर्य होगा की समिति में कई ऐसे भी लोग हैं जो तन से नही मन से सेवा कर रहे है उसमे एक नाम दैनिक पूर्वोदय के डिप्टी न्यूज़ एडिटर श्री पवन कुमार झा मुरली जी का भी है जो अपने लेखो के माद्यम से समिति में अपना योगदान कर रहे है ."एक नज़र" उन्ही के कलम की देन है माँ वैष्णो उनको सफलता की ऊँचायेओं पर जगह दे ये हमारी कामना है

एक पत्र माननिये मुख्यमंत्री श्री नितीश जी के नाम


जय माता दी
पता नही मैं पूर्वाग्रह से ग्रसित हूँ की कभी भी कंही भी आपकी बुराई नही सुन सकता हूँ. गाहे बगाहे कुछ ऐसी बात हो जाती है जब अपने विस्वास को चोट लगती है .जब चोट लगती है तब हमारा फ़र्ज़ बनता है अपने हीरो से जवाब मांगने का ताकि उस जवाब के जरिए हम ऊँगली उठाने वाले हर लोगों की बोलती बंद कर सकें .मैं दो लिंक दे रहा हूँ उसे देखे और हो सके तो जवाब के जरिए लोगो की बोलती बंद करें
१.NDTV के श्री रविश कुमार ने Sunday, March 28, 2010 http://naisadak.blogspot.com/2010/03/blog-post_28.html
२.ETV के श्री संतोष कुमार सिंह ने शनिवार, १७ अप्रैल २०१०
http://tutikiawaz.blogspot.com/

रविश कुमार जी की प्रतिक्रिया



जय माता दी,
सबसे पहले मैं आभारी हूँ की आज आपने अपने लेख में (जो की दैनिक हिंदुस्तान में छफा है)इस नाचीज को जगह दी है .भैया हमलोगों का संकल्प एक ऐसे वैष्णो धाम बनाने का है ( जिसके अंदर अस्पताल ,विरधाश्रम,गौशाला ,अनाथालय और एक शादी योग्य धर्मशाला हो)जिसमे वैवास्य्कता नही होगी.उससे पहले हम १६ जुलाई को श्री कृष्ण मेमोरिअल हॉल में ५१ गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने जा रहे है.हम चाहतें हैं की इस शादी का लाभ वैसे परिवारों को मिले जो वाकई इसके लिए जरूरतमंद हों .आप अपने ब्लॉग ,लेख और स्टोरी के द्वारा ५१ वैसे जोड़े दे सकते है .मैं आपको विस्वास दिलाता हूँ की माँ वैष्णो को समर्पित हमलोगों का कोई भी प्रोग्रामे राजनीती से प्रेरित नहीं है.आज की तारीख में १५० लोगों का हमारा समूह शुद्ध रूप से Business man का ग्रुप हैं
मुकेश कुमार हिसारिया ,९८३५०९३४४६,
मेरा ब्लॉग mukesh-hissariya.blogspot.com

Sunday, April 25, 2010

विधि अरोरा जी के जज्बे को सलाम

जय माता दी,
रविवार २५/०४/२०१० को Ibn live पर मैं अपना मनपसंद प्रोग्राम Jindgi live देख रहा था .एक स्टोरी ने मुझे जक्झोर कर रख दिया .भ्रूण हत्या से जुडी स्टोरी ने वाकई दिल को छुह लिया .विधि अरोरा जी के जज्बे को सलाम .१६/०७/२०१० को पटना के श्री कृष्ण मेमोरीअल हॉल में माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के बैनर तलें ५१ गरीब कन्याओं की शादी का प्रोग्राम कर रहे हैं .माँ वैष्णो के कृपा हुई तो हम इस प्रोग्राम में उनका सम्मान करेंगे जिन्होंने पुरुष प्रधान समाज में नया इतिहास लिखा है .

इस हिर्दय विदारक घटना को आप भी देख सकते हैं लिंक है
http://khabar.josh18.com/videos/6444/12_2008/zl1214

इस मौके पर मेरे एक मित्र सुमित चमरिया की ये पंक्तियाँ हमेसा मुझे अच्छी लगती है उसे मैं शेयर कर रहा हूँ

हम वोह पत्ते नहीं जो शाख से गिर जाएं
तूफानों से कहो ज़रा औकात में रहे हम तो अभिशापों से वरदान जुटा लेते हैं
गम से भी खुशियों के सामान जुटा लेते हैं
वो जो मनहूस है रो रो के वो जीते होंगे
हम तो आंसू से भी मुस्कान जुटा लेते हैं !!!!!!!!


ग़र्भ में अब मिटाई जाती है ।
भ्रूण हत्या कराई जाती है ॥
आज क्या हो गया ज़माने को ।
बोझ क्योंकर बताई जाती हैं ।।
जिसको रहमत कहा था ईश्वर की ।
अब वो जहमत बनाई जाती है ।।
बेटियाँ जब बहु बना करतीं ।
आग में क्यूँ कर जलाई जाती हैं ॥
जिसने बाबुल के घर को खुशियाँ दी ।
क्यों वो हरदम रुलाई जाती हैं ॥
जग में आने से रोकते हैं क्योंकर ।
जब की लक्ष्मी बताई जाती है ।।
कम से कम इतना तो समझो लोगों ।
क्यूँ ये संख्या घटाई जाती है ।।
इसके होने से ही हम सब होंगे ।
ये समझ क्यों न पाई जाती है ॥
आओ सब मिलके प्रण करें ।
बात हर घर सुनायी जाती है ॥

Monday, April 19, 2010

१६ जुलाय को 51 कन्यायों का सामूहिक विवाह

जय माता दी ,
माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के करीब 25 सदस्य राजापाकर पहुँच गए .वस्तुस्थिति को देखा और हमने १३ जोड़ों को को १६ जुलाई के लिए आमंत्रण दे दिया.

१६ जुलाय को 51 कन्यायों का सामूहिक विवाह

जय माता दी ,
दैनिक हिंदुस्तान के पटना संस्करण में छपे इस न्यूज़ ने हमें झकझोर कर रख दिया .हमलोगों ने तुरंत हिदुस्तान के रिपोर्टर विनीत जी को कोन्टक्ट किया और वंहा जाने का प्रोग्रामे बनाया



Friday, April 16, 2010

भगवती जागरण ,१६ मार्च 2010


जागरण पार्ट -३
कभी बिहार दिवस को लेकर गाँधी मैदान के कैंसिल होने का वाकया हो या साउंड सिस्टम वाले के एन टाइम पर मुकरने का मामला हो आखरी समय तक हमे महसूश हो रहा था की एक तीसरी सकती इस कार्यकर्म में आने वाले हर रुकावट को दूर कर रही थीं .
जज्बे को सलाम,
एक शख्श(नांटू) ऐसा था जो जूनीनी था वो महेश साउंड कोलकत्ता की तरफ से पटना आया था .१५/०३/२०१० की शाम को ट्रांस्फेर्मेर से लाइन लेने के क्रम में करेंट का शिकार हो गया जब निचे गिरा तो मैदान की नुकीली ग्रिल पर गिरा .बुरी तरह घायल वो शख्श हॉस्पिटल में बार बार एक बात कर रहा था माँ का पूरा काम मेरे हाथ से नही लिखा था सबलोग जावो और कार्यकर्म की तैयरी करो मेरी चिंता छोड़ दो मैं बिलकुल ठीक हूँ हमलोग उसके जज्बे को देखकर दांग रह गए.माँ की कृपा से वो अभी बिल्कल ठीक है और जल्द ही काम पर लौटेगा.
अगर कुछेक अवैवस्था को छोर दें तो बाकि इस प्रोग्राम में कोई भी कमी नही रही.बिहार में आर्टिस्ट के आने को लेकर अंतिम समय तक संशय बना रहता है लेकिन इस प्रोग्राम में ऐसा कोई कलकर नही रहा जो आमंत्रण स्वीकार करने के बाद नही आ सका .हाँ १५/०३/२०१० की रात को कविता पौडवाल जी की सास का निधन होने से वो सिर्फ नही आ सकीं .हमारे लिए गर्व की बात है की अनुराधा पौडवाल जी ने कहा की उन्होंने अपनी जिन्दगी में जितने शो किये है उसमे पटना के शो को उन्होंने हैदराबाद के शो के बाद दुसरे स्थान पर रखा है इस बात का वर्णन उन्होंने १८ मार्च के छतरपुर मंदिर दिल्ली के कार्यकर्म में भी किया है.चूँकि हमलोग बचपन से माँ वैष्णो के शक्ति से अभिभूत रहे हैं इसलिए इस कार्यकर्म की सोच से लेकर क्रियानावान तक हर रुकावट पर हमने दीर्धता दिखाते हुए इस कार्यकर्म में कोई भी फेर बदल करने से इंकार कर दिया और सबकुछ माँ के भरोसे पर छोड़ दिया था .परिणाम आपलोगों के सामने है.
अंततः चैत्र नवरात्र के पहले दिन माँ भगवती का विशाल जागरण हर लोगों के सहयोग से संपन्न हो गया .माँ भगवती को समर्पित हमारा अगला कार्यकर्म १६ जुलाय को पटना के श्री कृष्ण मेमोरिअल हॉल में ५१ कन्यायों का सामूहिक विवाह का हैं.सामूहिक विवाह हमारें बढ़ते कदम को माँ भगवती के आशीर्वाद और आपलोगों के सहयोग से नया आयाम देगा.आपका हर एक सुझाव इस समिति के लिए अमृतवान का काम करेगा .
मुकेश कुमार हिस्सरिया ,9835093446

भगवती जागरण ,१६ मार्च 2010











जागरण पार्ट-२
हमलोगों ने विज्ञापन के जरिए धन जुटाने के मकसद से कम से कम हजारों लोगों के पास PROPOSAL भेजा लेकिन धार्मिक आयोजन के नाम पर बहुत ज्यादा सपोर्ट नही मिला.अंतिम समय में जो भी सपोर्ट मिला वो काबिले तारीफ रहा.आपको आशचर्य होगा की सहर के प्रतिष्ठित अख़बार ,इलेक्टरोनिक मीडिया ,रेडियो ,और अग्रणी टेलिकॉम कंपनियों को इस प्रोग्राम से जोड़ने कोई भी प्रयास हमारे सफल नही रहे क्योंकि ये धार्मिक आयोजन था .
हाँ ,कुछ लोगों ने निस्वार्थ भाव से जरुर सेवा किया उसमे सबसे पहला नाम श्री सुशील यादव जी का है जो DARSH चैनल के मालिक हैं .इन्होने पहले दिन से सिर्फ और सिर्फ अपने चैनल के दम पर इस प्रोग्राम को लोकप्रियता की बुलंदिओं पर पहुंचा दिया .BRITE ने हमें सहर के कई प्रतिष्ठित जगंहों पर होर्डिंग साईट दान स्वरुप दिया .दैनिक हिंदुस्तान ने एक विज्ञापन सहयोग के रूप में दिया .PTN ने मुफ्त लाइव कवरेज दिया .चित्र आर्ट्स ने छोटे फ्लेक्स मुफ्त में बाटें.ARKRAY PIRAMAL ने दो लाख पम्पलेट मुफ्त में बाटें .नारायणी शादी कार्ड ने आमंत्रण कार्ड का सहयोग दिया. होटल मौर्या, होटल चाणक्य ,होटल रिपुब्लिक और विजयश्री डिलुक्स ने होस्पितालिटी में सहयोग दिया .
माँ वैष्णो देवी सेवा समिति हर उस जन का आभारी है जिन्होंने इस विशाल भगवती जागरण में अपना योगदान दिया हैं. हम KAMDHENU TMT, HIRA PANNA, DARSH CHANNEL , BRITE , BAIDYANATH, SEVIKA JWELLERS, HANUMAN TMT, CHUNNI LAL MEGA MART , KAMDHENU CEMENT , ALVELA EVENT GROUP, REEBOK, CHEVROLET, BALMUKUND SUPER, BALMUKUND GOLD, NATURALS, PRATYUSH NAV BIHAR, SINGH ADVERTISING, AGAR SECURITIES, MADHUR JALPAN, MAHESH AUDIO TEK, NEW BHARAT DECORATERS, AUR SANJAY ELECTRICALS, MAHARANA PRATAP BHAWAN, SHAKTIDHAM SEVA NYAS, का आभारी है जिन्होंने इस प्रोग्राम के जरिए बिहार में एक नई क्रांति के शुरुआत करने में हमारी समिति की मदद की.हम विशेष आभारी है DR SAVODAY PRASAD GUPTA(PATNA), SULABH JAISWAL(NEW DELHI), DHANANJAY KUMAR(MUMBAI), PAWAN KUMAR JHA "MURALI"(GUHWATI),LALLAN SARAF JI,RAJESH GUPTA JI , S.P .SINGH JI, BILLIU KHAITAN JI , KAMAL NOPANY JI, RAJESH SAKRIA JI, CHANDRESEKHAR JI, MANMEET SINGH JI , PREM JI, RAJU JI, SRIKANT PRATYUSH JI, DR RAJEEV JI, PRASHANT NISHANTJI जिनके दम पर हमने पाटलिपुत्र की पावन धरती के गाँधी मैदान में भगवती जागरण करने के सपने को साकार कर दिखाया .माँ वैष्णो देवी सेवा समिति बिहार सरकार का भी आभारी है जिन्होंने ये प्रोग्राम करने का माहोल दिया .
आपको ये जानकर बड़ा आश्चर्य होगा की इस जगरण की तैयारी में कुछ ऐसे भी लोग मिलें जिन्होंने निस्वार्थ भाव से सहयोग करने का वायदा करके इस प्रोग्राम के जरिए अपना प्रचार प्रस्रार करवाके अपने वायदे से मुकर गए .

Wednesday, April 14, 2010

भगवती जागरण ,१६ मार्च 2010





जय माता दी,
माँ की कृपा से १६ मार्च २०१० के पटना के गाँधी मैदान के विशाल भगवती जागरण के एतिहासिक सफलता के बाद हमलोग अपने अपने बिजनेस में लग गए हैं तिन महीने बिजनेस से दूर रहने का अनुभव वाकई हमें एक ऐसे मुकाम पर ले गया जंहा हर कोई अपने को पाना चाहता है आज से सब कुछ नोर्मल हो गया है अब लग रहा है की हमलोग एक एक बात आपसे शेयर करें ताकि माता रानी की शक्ति से आप भी वाकिफ हो सकें.
जागरण पार्ट -१
सबसे पहले जब हमने भगवती जागरण के बारे में सोचा था तो हमलोग इवेंट करने वाले हर लोगों के पास जा रहे थे उसी दरमयान STAUNCH EVENT GROUP के द्वारा एक प्रोग्राम यूफोरिया का आयोजन गाँधी मैदान में हुआ .हमलोग करीब से उस प्रोग्राम की तईयारी का जाएजा ले रहे थे ताकि १६ मार्च के प्रोग्राम को सफल बना सके .उसी दरम्यान हमने STAUNCH EVENT ग्रुप से अपना करार किया . २१०००/-अडवांस हमने शशांक नाम के आदमी को दिया आपलोगों को आशचर्य होगा की माँ भगवती के पैसे को लेकर ये ग्रुप उसके बाद कभी भी वापस लौटकर हमारे पास नही आया .हम पहले झटके से निरास थे उसी दरम्यान हमलोग सहर के कई प्रतिष्ठित विज्ञापन एजेंसी के मालिकों से भी इस प्रोग्राम के लिए राय और सहयोग मांगने गए . हर लोगों ने कहा की इतना बड़ा प्रोग्राम आपको अपने स्तर पर करना हो तो करें अन्यथा मत करें . धार्मिक आयोजन की दुहाई देकर हर प्रोफेसनल लोग अपना पल्ला झार रहे थे .कहीं से भी हमें POSITIVE सोच नही मिल पा रही थी तभी समिति की मीटिंग में हमने निर्णय लिया की अब हमें कोई सपोर्ट नही भी मिला तो भी ये प्रोग्राम हम अपने स्तर पर करेंगे .इसी सोच ने हर लोगों में नई उर्जा का संचार किया. हम सभी लोग समर्पण भावना से प्रोग्राम की तैयारी में लग गए. उसी समय २६ जनवरी को महाराणा प्रताप भवन के फ्री मेडिकल हेअलथ चेक उप कैंप की सफलता ने हमें और ज्यादा उर्गावान बना दिया